इन टीवी सीरियल के रोमांटिक सीन शूट करते-करते अपना आपा खो बैठे थे ये सितारें, जानिए फिर क्या हुआ !
दोस्तों भारतीय सिनेमा में फिल्म की स्टोरी,गाने चले या ना चले लेकिन आप ये बात जरूर मानते होंगे की फिल्मो में रोमांटिक सीन बेहद फेमस और वाइरल चलते है जिसको देखने के लिए नवयुवको पूरी फिल्म को देखते है,और दोस्तों एक रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर फिल्मे इन हॉट सीन,रोमांटिक सीन की वजह से ज्यादा फेमस होती है,अब अगर हम बात करे भारतीय टीवी जगत की तो दोस्तों एक समय था जब टीवी के सभी धारावाहिक पारिवारिक हुआ करते थे,जिसे हम परिवार के साथ बैठकर निसंकोच देखा करते थे मगर कुछ ही सालो में इन धारावाहिक के डाइरेक्टर को बॉलीवुड के लव सीन,हॉट सीन क ऐसा चस्का लगा की आज हम इन सीरियलों को परिवार के साथ बैठ कर नहीं देख सकते है,क्यों की आज कल इनमे ऐसा हॉट सीन मसाला डाला जाता है जिसे हम परिवार के साथ बैठ कर देखने में पसंद नहीं करते.फिर भी दोस्तों ये सीरियल आज टी आर पि के मामले में टॉप पर चल रहे है….
दोस्तों आज हम आप को इन टीवी सीरियल के उन अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे है जो ये हॉट सीन करते करते बहक गए और कुछ ज्यादा ही हरकत कर बैठे…
विवियन डीसेना और दृष्टि धामी
दृष्टि का जन्म 10 जनवरी 1985 को गुजरात में हुआ था और उन्होंने कई शोज में काम किया है. दृष्टि धामी कई शोज में दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल अपने नाम कर चुकीं हैं. उन्हें आप सभी ने बीते दिनों ही सिलसिला बदलते रिश्तों का शो में देखा होगा. इसके पहले वह स्टार प्लस के पॉप्युलर सीरियल ‘परदेस में है मेरा दिल’ में नजर आ चुकीं हैं. आपको बता दें कि दृष्टि धामी ने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत ‘दिल मिल गये’ शो में पंजाबी लड़की के किरदार से की थी और इस किरदार से ही वह सबकी फेवरेट बन गईं थीं.
उसके बाद वह ‘गीत हुई सबसे पराई’ सीरियल में अजर आईं और इस शो से दृष्टि धामी ने घर-घर की चहेती बनने का खिताब अपने नाम कर लिया. दृष्टि धामी ने अपने डांसर पार्टनर सलमान यूसुफ खान के साथ टीवी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का छठा सीजन भी जीता था और उसके बाद वह ‘एक था राजा एक थी रानी’ सीरियल में नजर आईं. इस शो के बाद आप सभी ने उन्हें ‘मधुबाला: एक इश्क एक जुनून’ धारावाहिक में देखा होगा जहाँ उन्होंने मधुबाला बनकर सभी के दिलों को अपने नाम कर लिया.इस शो को लेकर बताया जा रहा है कि एक रोमांटिक सीन के लिए विवियन और दृष्टी सूट कर रहे थें, लेकिन इस सीन के दौरान दोनों एक खुद पर कंट्रोल खो बैठे और पूरी तरह से बहक गए थे,बताया जाता है कि इस सीन को हटा दिया गया,लेकिन इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गईं थी.
नकुल मेहता और सुरभी चंदना-
इश्कबाज़ की लेखक -निर्माता, गुल खान ने शिव (नकुल मेहता) और अनिका (सुरभी चंदना) के आगामी ट्रैक से एक कामुक प्रोमो को शेयर किया है,जहां दोनो असाधारण दमदार कलाकारों को प्यार करते देखा जा सकता है,लेकिन उनका ये प्यार टीवी के लिए बहुत हो बोल्ड है लेकिन इसे खूबसूरती से फिल्माया गया है.शिव और अनिका प्रसिद्ध गीत,लाल इश्क पर रोमांस करते हुए दिख रहे हैं, और जब प्रोमो इतना हॉट है तो लोग इस एपिसोड का भी खूब इंतज़ार करेंगे.इस के बारे में भी कहा जाता है कि शो के शुरूआत में नकुल मेहता और सुरभि चंदना के बीच रोमांटिक सीन शूट किया गया था, जिसे करते करते ये स्टार्स कंट्रोल खो बैठे थे.
अरहान बहल और पूजा गौर
इसकी कहानी दो परिवारों (ठाकुर एवं सक्सेना परिवार) के आसपास घूमती रहती है,ठाकुर परिवार पूरे इलाहाबाद में अपनी शक्ति का लोहा मनवाता है,वे सदा औरतों को अपने पैरों नीचे दबाए रखना चाहते हैं,ठाकुर परिवार के कृष्णा (अरहान बहल) को प्रतिज्ञा सक्सेना (पूजा गौर) से प्यार हो जाता है,इच्छा ना होते हुए भी प्रतिज्ञा को उससे विवाह करना पड़ता है,बदले मेंआदर्श सक्सेना (प्रतिज्ञा का भाई) कोमल (कृष्णा की बहन) से शादी कर लेता है,शादी के कुछ समय बाद प्रतिज्ञा को कृष्णा से लगाव हो ही जाता है,बाद में एक के बाद एक रोमांचक घटनाएं होती है,इस ने शो खूब सुर्खियां बटोरी थी,शो में अरहान और पूजा की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया गया था,रिपोर्ट के अनुसार दोनो एक रोमांटिक सीन करते समय खुद पर कंट्रोल खो बैठे थें.
अदनान खान और ईशा सिंह
साल 2018 में शुरु हुआ टीवी शो इश्क सुभान अल्लाह पिछले साल ऑफएयर हुआ है,इस शो में अदनान खान और ईशा सिंह नजर आए थे,दोनों को दर्शकों ने खूब प्यार दिया,इस शो में उन्होंने ज़ारा और कबीर का किरदार निभाया था,कहा जाता है कि ये भी शो में दोनों शूट किए एक रोमांटिक सीन के दौरान बहक गए थें.
sorce