उस एक रात के बाद टूट गया था ऐश्वर्या और सलमान का रिश्ता, कमरे के बाहर खूनभरा हाथ लेकर खड़े थे एक्टर?
साल था 1999, पर्दे पर फिल्म आई थी ‘हम दिल दे चुके सनम।’ इस फिल्म ने जैसे हर दिलवालों कि दिल के तार छू दिए थे। सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी से हर किसी को प्यार हो गया। हिंदी फिल्मों का हर दर्शक तब और खुश हो गया, जब पता चला कि दोनों असल जिंदगी में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। सलमान और ऐश्वर्या की जोड़ी, बॉलिवुड की सबसे पसंद की जाने वाली जोड़ी बन गई। लेकिन समय के साथ दोनों के रिश्तों में ऐसी कड़वाहट घुली कि आज दोनों एक-दूजे का नाम लेना भी पसंद नहीं करते।
सलमान खान और ऐश्वर्या राय के रिश्तों को लेकर ‘जितने मुंह, उतनी बातें’ हैं। बालिवुड के ये लव बर्ड्स करीब साढ़े तीन साल साथ रहे। साल 2002 में रिश्तों की बुनियाद तब हिल गई, जब ऐश्वर्या ने सलमान पर मारपीट का आरोप लगाया। सलमान ने कभी इन आरोपों को स्वीकार नहीं किया। लेकिन उनकी छवि एक ऐसे दिलफेंक और गुस्सैल शख्स की थी कि हर किसी की नजरों ने सलमान को जमकर कोसा।
बताया जाता है कि ऐश और सलमान के रिश्तों में कड़वाहट 2001 में ही घुलनी शुरू हो गई थी। वह नवंबर का महीना था। देर रात सलमान को ऐश्वर्या के अपार्टमेंट के बाहर हाई वॉल्टेज ड्रामा करते हुए देखा-सुना गया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सलमान गुस्से में थे और वो लगातार ऐश्वर्या के घर का दरवाजा पीट रहे थे। ऐश्वर्या दरवाजा नहीं खोल रही थीं। सलमान को तब वहां यहां तक कहते हुए सुना गया कि यदि दरवाजा नहीं खुला तो वह सुसाइड कर लेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पूरा घटनाक्रम तड़के 3 बजे तक चला था। दरवाजा पीटते-पीटते सलमान के हाथों से खून बह रहा था। दो से तीन घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद ऐश्वर्या ने तीन बजे दरवाजा खोला और फिर सलमान घर के अंदर गए। ‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के बीच रिश्ते में कड़वाहट घुलने की मुख्य वजह शादी थी। सलमान चाहते थे कि ऐश्वर्या शादी के लिए कमिटमेंट दे। लेकिन ऐश्वर्या इसके लिए तैयार नहीं थीं।