*मुजफ्फरपुर: चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार, मौसम विभाग की अलर्ट जारी*
मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार में अगले चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। हालांकि यह बारिश कुछ समय के अंतराल पर होती रहेगी। कुछ जगहों पर अच्छी बारिश की भी संभावना है। दिन में तेज धूप निकलेगी। बारिश होने से पूर्व उमस वाली गर्मी रहेगी। इधर, बीते 24 घंटे में दिन और रात के तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। रविवार की देर रात हुई बारिश से लोगों को काफी राहत महसूस हुई। मौसम विभाग ने जिले में 4.3 एमएम बारिश रिकार्ड किया गया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. गुलाब सिंह ने बताया कि अभी बारिश की संभावना बनी हुई है। तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।