*मुज़फ़्फ़रपुर : हत्था ओपी क्षेत्र के पटसारा का छात्र कोचिंग जाने के दौरान हुआ लापता, परजिनों में दहशत का माहौल*
मुज़फ़्फ़रपुर जिला के बंदरा प्रखंड के हत्था ओपी क्षेत्र के पटसारा पंचायत अंर्तगत वार्ड संख्या 5 के पटसारा (मणिपुर टोला) निवासी नितेश्वर राय के 16 वर्षीय पुत्र राजा कुमार हर दिन की तरह आज मंगलवार को भी बंदरा प्रखंड कार्यालय के समीप कोचिंग पढ़ने के लिए घर से गया।
और जब वो अपने सही समय पर घर नहीं लौटा तो परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई जिसके बाद आसपास के गांवों में व सगे संबंधियों में भी पता लगाया गया लेकिन कंही भी उसका पता नहीं लगा। जिसके बाद राजा के पिता के द्वारा देर शाम हत्था ओपी में आवेदन दिया गया है। इस मामले में हत्था ओपी अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि देर शाम को परिजनों के द्वारा आवेदन दिया गया है। जिसके बाद छानबीन व आगे कार्यवाई की जा रही है।