श्रमिकों पर बोले अमित शाह- लॉकडाउन में एक करोड़ 20 लाख लोग एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाए गए The Talks Today

श्रमिकों पर बोले अमित शाह- लॉकडाउन में एक करोड़ 20 लाख लोग एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाए गए

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों के एक राज्य से दूसरे राज्य जाने को लेकर कहा कि सरकारों ने एक करोड़ 20 लाख लोगों को देश के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचाया है। अमित शाह ने कहा कि 63 लाख श्रमिकों ने ट्रेनों से यात्रा की है और 42 लाख मजदूर बसों से अपने-अपने घर पहुंचाए गए हैं।

अमित शाह ने कहा, ‘लॉकडाउन के शुरू होने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी और मैंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और उनसे श्रमिकों के भोजन और उन्हें ठहराने की व्यवस्था करने की बात की। 2.5 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था कराई गई। इस दौरान राज्यों को 11 हजार करोड़ रुपये एनडीआरएफ फंड से दिए गए।’

शाह ने कहा कि यह सुनिश्चित किया गया है कि जहां श्रमिक जा रहे हैं, उन राज्यों में अस्पताल और क्वारंटाइन सेंटर मौजूद हों। पीएम मोदी ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया। अभी तक श्रमिकों के लिए 4594 स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा चुका है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि कुछ घटनाएं हुईं, जहां पर श्रमिक पैदल चलने लगे। इससे हमें भी काफी दुख हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों से बात की और कहा कि वे पैदल चल रहे श्रमिकों को बसों के माध्यम से पास के रेलवे स्टेशन पहुंचाएं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने मार्च के आखिरी में देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया था। इसके बाद कई राज्यों से प्रवासी श्रमिक अपने-अपने राज्यों के लिए पैदल ही निकल पड़े थे। इसके बाद Bihar News सरकार ने एक मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रमिकों को उनके राज्यों तक पहुंचाया गया है।

See also  Robert McFarlane Cause of Death? How Did Former National Security Adviser Die?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *