*समस्तीपुर : पूसा में बच्चा चोरी कर ले जा रही उत्तर प्रदेश की दो महिलाओं को ग्रामीणों ने पकडकर पुलिस को सौंपा* The Talks Today

The Talks Today

चलिए खबर फैलाते हैं…

बिहार

*समस्तीपुर : पूसा में बच्चा चोरी कर ले जा रही उत्तर प्रदेश की दो महिलाओं को ग्रामीणों ने पकडकर पुलिस को सौंपा*

समस्तीपुर जिला अंतर्गत पूसा प्रखंड के वैनी थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत से बच्चा चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने सोमवार शाम दो महिलाओं को पकड़ वैनी पुलिस को सौंप दिया। पकड़ी गई दोनों महिला ने अपना परिचय देवंती देवी व राजपति देवी (उत्तर प्रदेश) के रूप में दी है। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो महिला के पास से बिस्कुट, चॉकलेट, पेट्रोल, थीनर, कुछ नकद बरामद हुए है।

वैनी ओपी अध्यक्ष विकास कुमार आलोक ने बताया कि महिलाओं के साथ बरामद बच्चा गांव का ही है। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गंगापुर पंचायत स्थित रामवि की कक्षा एक में अध्ययनरत बच्चे को महिलाएं फुसलाकर ले जा रही थी। उसी बीच बच्चा रोने लगा। जिससे शक होने पर ग्रामीणों ने पूछताछ के बाद महिलाओं को अपने घेरे में ले लिया।