पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के दोमजुर में बुधवार को अमित शाह चुनावी रोड शो के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक रिक्शा चालक के घर पर भोजन किया, जो बीजेपी का समर्थक भी है। अमित शाह ने दोपहर को रिक्शा चालक के घर पर दोपहर का खाना खाया। उनके साथ पार्टी के कई अन्य नेता भी शामिल थे।
इनमें दोमजुर विधानसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट राजीब बनर्जी भी शामिल थे। अमित शाह जमीन पर बैठकर ही परंपरागत अंदाज में खाना खाते नजर आए। इससे पहले भी वह कई आम बीजेपी कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों के घरों में भोजन करते देखे गए हैं।