Priyanka Chopra को हॉलीवुड में काम करने पर झेलनी पड़ती है ऐसी बातें, एक्ट्रेस ने कहा- ‘अपने ही लोग…’

बॉलीवुड इडस्ट्री की वो हसीन अदाकारा जिसने अपने अभिनव से देश में ही नहीं विदेश में भी नाम कमाया और अपनी अलग ही पहचान बनाई है.इस अभिनेत्री ने बॉलीवुड की सीमाओं को लांघते हुए हॉलीवुड में भी अपनी धाक कायम की.देश दुनिया के फैंस की दिनों कि धड़कन बन चुकी हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली प्रियंका चोपड़ा की बात हो रही है.हाल ही में अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में अपने हॉलीवुड के सफर के दौरान होने वाली मुस्किलो का खुलकर चर्चा की.उन्होंने इंटरव्यू में खुलकर अपने कई बातो को रखा और बताया की केसे लोग उनपर टिप्पणियां करते थे.

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कड़े शब्दो में कहा की उन्हे अक्सर दक्षिण एशियाई समुदाय से नकारात्म का सामना करना पड़ता था.एक्ट्रेस ने बताया की किस तरह कई लोग उनकी सुरक्षा करते है और उनके साथ खड़े रहते है लेकिन कई लोगो से उन्हे नकारात्मक सोच का पता चलता है. वह लोग उससे अंदर ही अंदर घृणा कर रहे होते है.अभिनेत्री ने बताया की हॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करे तो वहा पर बहुत कम ही भूरे लोग होगे जो अपना करियर को बनाने की कोशिश करते है.क्योंकि वहा भूरे लोगो को काबिल नही माना जाता है.लेकिन एक बात यह भी सच है की उन्हे अपने समुदाय के लोगो से ही नकारात्मकता झेलनी पड़ती है.प्रियंका चोपड़ा ने कहा की “में बहुत सारे लोगों से सुरक्षा की भावना को नोटिस करती हु,लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग है जिनसे निंदक और नकारात्मकता की भावना देखने को मिलती है.

यह वह लोग है जो मुझे लंबे समय से जानते है”अभिनेत्री ने अमरीका की सुपर स्टार एक्ट्रेस मिंडी कलिंग का जिक्र करती है और कहती है की “में कुछ समय पहले मिंडी के बारे में बात कर रही थी और उनसे पूछ रही थी की एसा क्यों है की आपको अपने ही समुदाय से इतनी नकारात्मकता देखने को मिलती है हॉलीवुड इंडस्ट्री में भूरे लोगो की संख्या बहुत कम है आप उन्हें अंगुलियों पर गिन सकते है.

हम जैसे लोगो के लिए और अधिक अवसर पैदा करने की कोशिश कर रहे है तो हमारे लिए इतनी नकारात्मकता क्यों है” अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा की जब उन्हे 2015 में अपनी पहली हॉलीवुड मूवी क्वांटिको में काम किया तो उन्होंने महसूस किया कि यह सामान्य बात नही है की हॉलीवुड के मुख्यधारा शो में एक भारतीय महिला हो सकती है.उन्होंने यह धारणा काफी समय तक देखी लेकिन अपने फैंस और सुपोर्ट का आभार व्यक्त करती है”अपने इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने कई बाते कही हॉलीवुड को लेकर.

आपको बता दे एक्ट्रेस अपने फैंस के बीच अभी चर्चा का विषय बनी हुई है.इसका कारण उनकी कोई मूवी नही बल्कि उनकी किताब “अनफिनिश्ड”की वजह से.प्रियिंका चोपड़ा ने अपने इस किताब में निजी जिंदगी से जुड़े कई बातो का जिक्र किया है.साथ ही उन्होंने अपने करियर के उतार चढ़ाव को भी बताया है.किस तरह से व्यक्ति अपनी सफलताओं से सीखते हुए आगे बढ़ता है.अभिनेत्री ने अपने हॉलीवुड सफर के दौरान नस्लभेदीय टिप्पणी का शिकार होना पड़ा था उसका भी जिक्र किया है.एक सोंग “इन माई सिटी” की शूटिंग के दौरान उन्हें बार बार सुनना पड़ा था कि भारत वापस चली जाओ.लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मेहनत के दम पर मुकाम हासिल कर लिया ।

sorce